ट्रैफिक में फंसी एंबुलेंस तो एआई बताएगा राह,शहर के खास फेस्टिवल पर मिलेगी फ्री फैसिलिटी
Read more →हड़ताल से बढ़ा मरीजों का दर्द, अस्पताल पहुंचने में मशक्कत, इलाज में हो रही देरी जयपुर. राजधानी में आपातकालीन एंबुलेंस सेवा 108 व 104 के पहिए रविवार को भी थमे रहे। इससे मरीजों का दर्द बढ़ गया है। खासतौर पर दुर्घटना में घायल, गर्भवती और प्रसूताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परिजन उन्हें निजी वाहनों से अस्पताल लेकर जा रहे हैं। सवाईमानसिंह अस्पताल की इमरजें
Read more →हकीकत: घंटों इंतजार के बाद नहीं भी पहुंच रहीं दावा: जयपुर में 65 में से 58 दौड़ रहीं 108 एम्बुलेंस रिपोर्टर से ड्राइवर बोला, देख लो साब... और कोई व्यवस्था हो जाए तो पड़ताल के दौरान रिपोर्टर ने 108 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर जेएलएन मार्ग के समीप दुर्घटना में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना दी।
Read more →आजकल ज्यादा से ज्यादा लोग स्टार्टअप की शुरुआत कर रहे हैं. जिससे वह आगे जाकर एक सफल कंपनी को संचालित कर सके और साथ ही समाज में कुछ अनोखी पहल कर रोजगार के साथ-साथ समाज सेवा भी कर सके. एक ऐसे ही स्टार्टअप की शुरुआत जयपुर के शरद शर्मा ने की है. इस अनोखी पहल से लोगो को जीवनदान मिल रहा है.
Read more →नियर एंबुलेंस स्टार्टअप के फाउंडर शरद शर्मा बताते हैं कि उन्होंने समय पर उपचार उपलब्ध नहीं होने की वजह से अपने ही परिवार में युवा व्यक्ति को खोया है. इस हादसे के बाद से ही एंबुलेंस एप स्टार्टअप का ख्याल आया
Read more →"नियर एम्बुलेंस " द्वारा लोगो को प्राइवेट एम्बुलेंस उपलब्ध कराई गयी।
Read more →There is not a single female employee among the 108 ambulances used to transport pregnant patients to hospitals.
Read more →टोंक जिले में समय पर एम्बुलेंस नहीं मिलने के कारण युवक की मौत हो गयी। 108 एम्बुलेंस की कमी और समय पर उपलब्ध नहीं होने के कारण युवक की मौत हो गयी।
Read more →Discussed About "Near Ambulance" and benefits of Online Ambulance Booking System
Read more →