नियर एंबुलेंस स्टार्टअप से बच रही है लोगों की जान

Posted on September 21, 2023
...

आज आप पढ़िए ऐसे स्टार्टअप की स्टोरी जिसके तहत लोगों को आपातकालीन स्थिति में बहुत ही कम समय में अति आवश्यक सुविधा मुहैया कराई जा रही है। यह स्टार्टअप ऑनलाइन बाइक और ऑनलाइन कैब की तरह ही ऑनलाइन एम्बुलेंस उपलब्ध करा रहा है। इसको मरीज व उसके परिवारजन अपने मोबाइल से ही बुक कर सकते हैं। एम्बुलेंस बुक करने के कुछ समय बाद जुड़ी ही उस मरीज के पास पहुंच जाती है। चाहे प्ले मरीज घर, अस्पताल या किसी अन्य स्थल पर हो। एम्बुलेंस में एक हेल्पर की सुविधा भी होती है। लोगों ने इस स्टार्टअप की सुविधा को उपयोग में लेकर प्रदेश में सैकड़ों लोगों की जान बचाई है। हमारे देश में जो मौतें किसी एक्सीडेंट, हार्ट अटैक या किसी अन्य घातक बीमारी के कारणों से होती हैं उनमें से अधिकतर मौतें मरीज के समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने या समय पर उपचार नहीं मिलने के कारण होती हैं। इसी समस्या को देखते हुए इस स्टार्टअप की शुरुआत हुई।

अपने ही परिवार में युवा व्यक्ति को खोया

स्टार्टअप के फाउंडर शरद शर्मा बताते हैं कि उन्होंने समय पर उपचार उपलब्ध नहीं होने की वजह से अपने ही परिवार में युवा व्यक्ति को खोया है। इस घटना से प्रेरित होकर ही उन्होंने इस स्टार्टअप की नींव रखी। आज यह नियर एम्बुलेंस स्टार्टअप प्रदेश में बहुत ही उत्तम कार्य करके लोगों की जान बचा रहा है। इनकी टीम में को- फाउंडर सचिन शर्मा, प्रियंका सिंह, कई चिकित्सक, समाजसेवी, एम्बुलेंस ड्राइवर एवं कई अस्पताल हैं। इनसे जुड़ी एम्बुलेंस में ICU - वेंटिलेटर भी शामिल है।

प्ले स्टोर पर डाउनलोड की जा सकती है एप

Download App Now :- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.nearambulanceuser&pli=1

for more details

https://www.bhaskar.com/epaper/detail-page/jaipur-city-bhaskar/34/2023-09-10?pid=3