इस शख्स ने शुरू किया एंबुलेंस एप स्टार्टअप, लोगों को मिल रहा जीवन दान

Posted on September 21, 2023
...

आजकल ज्यादा से ज्यादा लोग स्टार्टअप की शुरुआत कर रहे हैं। जिससे वह आगे जाकर एक सफल कंपनी को संचालित कर सके और साथ ही समाज में कुछ अनोखी पहल कर रोजगार के साथ-साथ समाज सेवा भी कर सके। एक ऐसे ही स्टार्टअप की शुरुआत जयपुर के शरद शर्मा ने की है। इस अनोखी पहल से लोगो को जीवनदान मिल रहा है।

उन्होंने एक मोबाइल एप्लीकेशन एप बनाया है जिसका नाम नियर एंबुलेंस है. जिसके तहत लोगों को आपातकालीन स्थिति में बहुत ही कम समय में एंबुलेंस की सुविधा मुहैया कराई जा सकेगी। यह स्टार्टअप ऑनलाइन बाइक और ऑनलाइन कैब की तरह ही ऑनलाइन एम्बुलेंस का है। एप से कभी भी आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस बुक कर सकते हैं। एम्बुलेंस बुक करने के कुछ समय बाद ही वह मरीज के पास पहुंच जाती है। इस एप की मदद से लोगों ने इस स्टार्टअप की सुविधा को उपयोग में लेकर प्रदेश में सैकड़ों लोगों की जान बचाई है।

खोया था अपने ही परिवार का युवा साथी
नियर एंबुलेंस स्टार्टअप के फाउंडर शरद शर्मा बताते हैं कि उन्होंने समय पर उपचार उपलब्ध नहीं होने की वजह से अपने ही परिवार में युवा व्यक्ति को खोया है। इस घटना से प्रेरित होकर ही उन्होंने इस स्टार्टअप को शुरू किया। आज यह नियर एंबुलेंस स्टार्ट लोगों की जान बचा रहा है। नियर एंबुलेंस की टीम में स्टार्टअप के को-फाउंडर सचिन शर्मा, प्रियंका सिंह, और चिकित्सक, समाजसेवी, एम्बुलेंस ड्राइवर और कई अस्पताल शामिल हैं। एप के ओर से बुकिंग की गई एम्बुलेंस में ICU और वेंटिलेटर की सुविधा वाली दोनों ही प्रकार की एम्बुलेंस शामिल है।

प्ले स्टोर पर डाउनलोड कर ऐसे करे उपयोग
इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप में कई सारे फिचर है - दुर्घटना के दौरान कैसी भी स्थिति हो उस हिसाब से लोकेशन बदलने, एम्बुलेंस सलेक्ट करने आदि सुविधाओं के आप्शन होते हैं। साथ ही एक टोल फ्री नंबर भी होता है जिसमें ऐप के माध्यम से फोन करके एंबुलेंस को बुलाया जा सकता है। इस प्रकार के अनोखे स्टार्टअप को पहली बार शुरू किया गया है। अभी तक इस स्टार्टअप से करीब 30 से भी अधिक लोगों की जान बचाई जा चुकी हैं और निरंतर इस पर रोजाना कार्य हो रहा है।
इस लिंक से आप एप डाउनलोड https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.nearambulanceuser&pli=1 सकते है।

For more details :

https://hindi.news18.com/news/rajasthan/jaipur-this-person-started-ambulance-startup-app-in-jaipur-saving-many-lives-7550555.html