Youth dies due to not getting ambulance on time.
.png)
टोंक जिले में समय पर एम्बुलेंस नहीं मिलने के कारण युवक की मौत हो गयी। 108 एम्बुलेंस की कमी और समय पर उपलब्ध नहीं होने के कारण युवक की मौत हो गयी।
अगर समय पर युवक के पास , कोई भी अन्य प्राइवेट एम्बुलेंस पहुंच जाती तो शयद युवक की जान बच जाती।
ऐसे समय पर जब अगर कोई फ्री एम्बुलेंस 108 उपलब्ध नहीं हो रही हो तो "Near Ambulance " ऍप के जरिये कोई भी प्राइवेट एम्बुलेंस बुक कर लेनी चाइये।
जिससे व्यक्ति समय पर नजदीकी अस्पताल पहुंच सके और उसकी जान बचने की संभावना अधिक से अधिक हो सके।
दर्शया हुआ फोटो 9 मई 2023 ,दैनिक भास्कर जयपुर संस्करण से लिया गया है।